प्रवासी मजदूरों के सब्र का बाँध टूटा, पुलिस ने बरसाई लाठियां

प्रवासी मजदूरों के सब्र का बाँध टूटा, पुलिस ने बरसाई लाठियां

अहमदाबाद। अपने घरो को जाने के लिए आस लगाए बैठे प्रवासी मजदूरों का सब्र अब टूटने लगा है। कई राज्यों में प्रवासी मजदूरों के सड़क पर जमा होने और पैदल ही हाइवे पर निकलने की खबरों के बाद अब अहमदाबाद से खबर आ रही है कि वहां पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को काबू में करने के लिए लाठियां बरसाईं हैं।

अहमदाबाद के आईआईएम रोड पर जमा हुए प्रवासी मजदूरों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पथराव की घटना हुई। पुलिस का दावा है कि प्रवासी मजदूरों की तरफ से पथराव शुरू किया गया।

इस घटना के बाद पुलिस ने प्रवासी मजदूरों पर लाठियां बरसाईं और मौके पर मिले प्रवासी मजदूरों को हिरासत में ले लिया। वहीँ एक प्रवासी मजदूर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘हमें नहीं पता किसने पत्थरबाजी की थी हम तो अपने कमरे में खा-पीकर सो रहे थे। हमें कुछ नहीं पता।’

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूरों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाही जारी है। पथराव की यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन न चलने से नाराज़ प्रवासी मजदूर भीड़ की शक्ल में आईआईएम रोड पर जमा हो गए।

प्रवासी मजदूर अपने घरो को जाने देने की अनुमति और ट्रेन चलाये जाने की मांग कर रहे थे। इस बीच अचानक से हुए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ प्रवासी मजदूरों को चोटें भी आई हैं।

गौरतलब है कि कई राज्यों में रविवार को प्रवासी मजदूरो के सब्र का बाँध छलकने के बाद वे सड़को पर उतर आये। दिल्ली-यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर कल सैकड़ो प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे। जिन्हे बसों में बैठाकर वापस अस्थाई शेलटर कैम्पो में ले जाया गया। वहीँ सहारनपुर बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूरों अंबाला हाइवे पर जमा हो गए थे।

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश- यूपी सीमा पर रीवा,चाकघाट के पास मध्य प्रदेश के रास्ते महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने वाले लगभग 5 हजार से अधिक श्रमिकों ने सीमा पर लगे बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए उत्तरप्रदेश सीमा में प्रवेश किया। प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल होती नज़र आईं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital