चिदंबरम बोले ‘सरकार कर रही गुमराह, NRC का ही दूसरा रूप है NPR, एकजुट हो विपक्ष’

चिदंबरम बोले ‘सरकार कर रही गुमराह, NRC का ही दूसरा रूप है NPR, एकजुट हो विपक्ष’

कोलकाता। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया है कि नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर सरकार लगातार गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि एनआरसी का ही दूसरा रूप एनपीआर है।

चिदंबरम पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सीएए-एनपीआर-एनआरसी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने कोलकाता आये थे। कार्यक्रम के बाद चिदंबरम ने एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया।

मीडिया से बातचीत में कहा कि एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ जनता द्वारा शुरू किये गए संघर्ष में सभी विपक्षी दल शामिल हों। उन्होंने कहा, ”असम में एनआरसी की असफलता के बाद, नरेंद्र मोदी सरकार ने तुरंत गियर बदल दिए, अब एनपीआर के बारे में बात कर रहे हैं।” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध कर रही सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए।”

चिदंबरम कोलकाता के पार्क सर्कस में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में भी शामिल हुए और वहां मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ संघर्ष में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।

उन्होंने कई यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के हालिया प्रदर्शन को लेकर कहा, ”मुझे गर्व है कि छात्र संवैधानिक सम्प्रभुता और संवैधानिक नैतिकता जैसी अमूर्त चीजों के लिए लड़ रहे हैं।”

गौरतलब है कि 13 जनवरी को सीएए के मुद्दे पर दिल्ली में हुई विपक्ष की बैठक में तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भाग नहीं लिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital