भीम आर्मी चीफ ने किया अपनी नई पार्टी का एलान ‘आज़ाद समाज पार्टी’
नई दिल्ली। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने आज बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम के जन्मदिवस के अवसर पर अपनी नई पार्टी के नाम का एलान किया है। चंद्रशेखर की पार्टी का नाम ‘आजाद समाज पार्टी’ (एएसपी) होगा।
इतना ही नहीं चंद्रशेखर आज़ाद ने 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भी चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव हम उत्तर प्रदेश में अकेले दम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
इससे पहले चंद्रशेखर आज़ाद को नई पार्टी के एलान के लिए नोएडा में प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी। भीम आर्मी द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम को नोएडा प्रशासन ने यह कहकर रोक दिया कि लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।
नोएडा के जिस हॉल में भीम आर्मी चीफ कार्यक्रम में पार्टी का ऐलान करने वाले थे उसे जिला प्रशासन ने ये कहकर खोलने से मना कर दिया कि कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक है।
इसके बावजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और अंततः भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने नोएडा के सेक्टर-70 के अशोका व्हाइट फार्म को खोलना पड़ा और यहीं चंद्रशेखर ने अपनी नई पार्टी का एलान किया।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद की नई पार्टी आज़ाद समाज पार्टी (एएसपी) को लेकर माना जा रहा है कि उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के लिए बड़ी चुनौतो बनकर सामने आ सकती है।
गौरतलब है कि भीम आर्मी का सहारनपुर और उसके आसपास के इलाको में ख़ासा प्रभाव है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने एलान किया है कि वे पार्टी के नाम के एलान के साथ ही प्रदेशभर में संगठन खड़ा करेंगे। माना जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के असंतुष्ट लोग चंद्रशेखर आज़ाद की नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं।