आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से की 9 घंटे तक पूछताछ

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से की 9 घंटे तक पूछताछ

नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में आज सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया आज सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे और पूछताछ के बाद वे अब से कुछ देर पहले ही वे सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकले हैं।

सीबीआई मुख्यालय से बाहर आकर मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने CBI कार्यालय में देखा कि किसी भी घोटाले (आबकारी नीति का मामला) का कोई मुद्दा नहीं है। 9 घंटे की पूछताछ में मैं समझ गया कि सारा केस फर्जी है।यह मामला मेरे खिलाफ घोटाले की जांच के लिए नहीं बल्कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए है।”

केजरीवाल ने जताई गिरफ्तारी की आशंका:

जब सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी तभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा कि सिसोदिया को केंद्र सरकार कब तक जेल में रखेगी जिससे वो गुजरात की यात्रा ना कर सकें।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पायें।’

वहीँ इससे पहले आज सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी आप की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है। इसलिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा ताकि वो गुजरात के कार्यक्रम में ना जा सकें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital