कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ 96 फीसदी मतदान

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हुआ 96 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज हुए मतदान में करीब 96 फीसदी पार्टी डेलीगेट्स ने अपना वोट डाला। सभी राज्यों की इकाई से मंगलवार शाम तक मत पेटियां दिल्ली भेजने के लिए कहा गया है।

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में करीब 9,900 मतदाताओं में से करीब 9,500 ने वोट डाला।

सवाददाताओं से बात करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कई छोटे राज्यों में मतदान का प्रतिशत 100 फीसदी रहा है, कुल मिलाकर सभी जगहों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और यह अनंतिम डेटा था।

मिस्त्री ने कहा, “हमारे लिए सबसे संतोषजनक बात यह थी कि सभी राज्यों में जहां मतदान केंद्र बनाए गए थे, वहां कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई। यह एक बड़ी उपलब्धि है…चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से खुली प्रक्रिया में हुए।”

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़के और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़के को गांधी परिवार का भी समर्थन हासिल है।

वहीँ पार्टी के अधिकांश बड़े नेताओं ने खुलकर मल्लिकार्जुन खड़के का समर्थन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी चिदंबरम, एके एंटनी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खड़के का खुलकर समर्थन किया है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़के की ताजपोशी तय हो चुकी है। हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शुरू से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital