पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक से सीबीआई की पूछताछ, ये है मामला
नई दिल्ली। सीबीआई ने शनिवार को मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ की है। यह पूछताछ सत्यपाल मलिक के उस बयान को लेकर की गई है जिसमे उन्होंने 2018-19 के बीच राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं का हवाला दिया था।
सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ की जानकारी देते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर की दो परियोजनाओं में अनियमितताओं का सच सामने लाने के लिए सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था और इन्ही दो परियोजनाओं को लेकर पूछताछ हुई। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में सीबीआई के हवाले से कहा गया है कि सत्यपाल मलिक को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने स्वयं के जम्मू कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए 2018-19 के बीच दो परियोजनाओं में अनियमितताओं का मामला उठाया था। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में पद पर थे, तब उन्हें दो फाइलों को साफ करने के लिए ₹300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
मलिक ने 17 अक्टूबर, 2021 को राजस्थान में एक समारोह में कहा था कि “दो फाइलें मेरे विचार के लिए आई थीं। सचिवों में से एक ने मुझसे कहा कि अगर मैं इन्हें मंजूरी देता हूं, तो मुझे प्रत्येक के लिए ₹150 करोड़ मिल सकते हैं।
उन्होंने दावा किया कि मैंने यह कहते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि मैं कश्मीर में पांच कुर्ता पजामा लाया था और बस उनके साथ वापस जाऊंगा। इतना ही नहीं सत्यपाल मलिक ने सरकारी कर्मचारियों को सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना का ठेका देने के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।