औरंगाबाद रैली को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज

औरंगाबाद रैली को लेकर राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्वाण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद रैली के दो दिन बाद मामला दर्ज किया गया है। एक मई को राज ठाकरे ने अपने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में औरंगाबाद में बड़ी रैली की थी। एमएनएस प्रमुख के खिलाफ औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र राज ठाकरे की रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई थी। रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने राज ठाकरे, राजीव जेवलिकर और रैली के आयोजकों के खिलाफ धारा 116, 117, 153 और 1973 के 135 के तहत मामला दर्ज किया है।

राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह के मामले पूरे देश में दर्ज़ होते हैं। ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं। इसमें बड़ी बात क्या है। …. महाराष्ट्र में बाहर से लोगों को यहां लाकर दंगे भड़काने की कोशिश चल रही है।

हर जिले में रैलियां आयोजित किये जाने का दिया था अल्टीमेटम:

एक मई की रैली में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा था कि मेरी जनसभाओं से सरकार बौखला गई है। इसके अलावा राज ठाकरे ने एक बार फिर अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, कल दो मई है, 3 मई को ईद है, इसके बाद 4 मई को हम नही सुनेंगे, जहां-जहां लाउडस्पीकर्स लगे हुए हैं, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, औरंगाबाद के अलावा महाराष्ट्र के हर जिले में ऐसी ही रैलियां की जाएंगीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital