कैप्टेन का कांग्रेस से इस्तीफा, नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा भेज दिया है। इतना ही नहीं कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का एलान करते हुए कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा।
पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाये जाने के एलान को बड़ा फैसला माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कैप्टेन को कांग्रेस में वापस लाने के लिए प्रयास अभी भी जारी हैं।
सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कैप्टेन अमरिंदर सिंह को मनाने का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन कमलनाथ मध्य प्रदेश में उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण कैप्टेन अमरिंदर सिंह से निजी तौर पर मुलाकात नहीं कर सके।
सूत्रों ने कहा कि कैप्टेन अमरिंदर सिंह और कमलनाथ के बीच पुरानी दोस्ती है। कमलनाथ ने कैप्टेन को फोन पर बात करके यह सलाह अवश्य दी थी कि वे पार्टी के फैसले के प्रति अपनी नाराज़गी को समाप्त कर पार्टी में बड़ी भूमिका निभाएं। कांग्रेस सूत्रों ने इस बातचीत की पुष्टि की थी।
वहीँ अब कैप्टेन अमरिंदर सिंह द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा दिए जाने और नई पार्टी बनाने के एलान के बाद अब परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है। फिलहाल देखना है कि क्या कैप्टेन अमरिंदर सिंह पंजाब के विधानसभा चुनाव में बीजेपी या आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर अपने उम्मीदवार खड़े करते हैं या चुनाव आते आते कांग्रेस के प्रति उनकी नाराज़गी दूर हो जाएगी।