ब्रेकिंग: कांग्रेस के कई नेताओं की गुलाम नबी आज़ाद से गुपचुप मुलाकात

ब्रेकिंग: कांग्रेस के कई नेताओं की गुलाम नबी आज़ाद से गुपचुप मुलाकात

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद से कांग्रेस के कई नेताओं ने गुपचुप मुलाकात की है। इस मुलाकात की खबर सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द की कुछ अन्य कांग्रेस नेता पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की है।

आनंद शर्मा ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस चुनाव समिति से इस्तीफा दिया है। वहीँ आज़ाद से मुलाकात करने वाले तीनो ही नेता उस G-23 ग्रुप का हिस्सा रहे हैं जिन्होंने पार्टी के अंदर चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आज़ाद की G-23 नेताओं से नजदीकियों को देखते हुए अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं 2024 के चुनाव से पहले ही G-23 के नेता एक अलग पार्टी बना लें। इस बीच गुलाम नबी आज़ाद से मंगलवार को पृथ्वीराज चव्हाण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की मुलाकात ने इस कयासों को और हवा दे दी है।

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज:

वहीँ कांग्रेस में पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हालाँकि पार्टी के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर एक राय नहीं है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी का एक गुट नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बनाये जाने का पक्षधर है। वहीँ दूसरा गुट नए अध्यक्ष के तौर पर गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को चुने जाने को लेकर चर्चाएं कर रहा है।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि यदि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से कोई पार्टी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने को तैयार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में पार्टी के पास नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक लंबी लिस्ट मौजूद है।

सूत्रों ने कहा कि इस लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, पार्टी का दलित चेहरा कही जाने वाली मीरा कुमार, पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल, कांग्रेस के थिंक टैंक कहे जाने वाले मुकुल वासनिक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital