बंगाल में गरजे टिकैत तो दिल्ली तक पहुंची आवाज़, बीजेपी के पास नहीं है तोड़

बंगाल में गरजे टिकैत तो दिल्ली तक पहुंची आवाज़, बीजेपी के पास नहीं है तोड़

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 109 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन की आवाज़ अब चुनावी राज्यों तक पहुंचने लगी है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अन्य किसान नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित किया।

बंगाल में राकेश टिकैत गरजे तो आवाज़ दिल्ली तक पहुंची। टिकैत ने अपने चिरपरिचित अंदाज में केंद्र सरकार के पन्ने पलट दिए। उन्होंने चुनावी राज्य में नए कृषि कानूनों के अलावा अन्य कई ऐसे मुद्दों पर चोट की, जिससे बीजेपी कराह उठी।

टिकैत ने किसानो को आगाह किया कि वे अब जाग जाएँ, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब मछली पकड़ने का काम भी बड़ी कंपनियों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर किसी पार्टी की सरकार होती तो वह किसानो की अवश्य सुनती लेकिन केंद्र में प्राइवेट कंपनियों की सरकार है और वह सिर्फ कारोबारियों के बारे में ही सोचती है।

इतना ही नहीं टिकैत ने नंदीग्राम में कहा कि यह सरकार बेचने का काम कर रही है और अब भूख की भी कीमत तय करने जा रही है। इसलिए इस सरकार को वोट मत देना। टिकैत के इस आह्वान की आवाज़ दिल्ली तक गूंजी। देर शाम ही भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में यह मामला भी उठा।

सूत्रों की माने तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किसान नेता अब चुनावो में पार्टी का खेल बिगाड़ने पर उतर आये हैं।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

टिकैत की किस बात से परेशान हुई बीजेपी:

नंदीग्राम में पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने जिक्र किया कि ‘जिस दिन संयुक्त मोर्चा चाह लेगी, किसान संसद में नई मंडी खोल देंगे। एक बार फिर ट्रैक्टर दिल्ली में दाखिल होगा। हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर्स और 25 लाख किसान हैं। हमारा नया टारगेट संसद में फसल बेचना है।’ टिकैत के एलान से कहीं ना कहीं केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।

वहीँ इसके अलावा राकेश टिकैत ने जो कहा वह बीजेपी को परेशान करने वाला है। राकेश टिकैत ने कहा कि ‘बीजेपी सरकार की हार तय है। पश्चिम बंगाल से उनके हार का रास्ता खुलने वाला है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी क्रांतिकारी महिला हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital