ब्रेकिंग: कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की तैयारी, हरियाणा में 8 एमएलए बीजेपी की पकड़ में !

ब्रेकिंग: कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की तैयारी, हरियाणा में 8 एमएलए बीजेपी की पकड़ में !

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश के आरोप के कुछ घंटो बाद ही अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के 8 विधायक मानेसर (हरियाणा) के एक होटल में मौजूद हैं और वे हरियाणा पुलिस और सीआईएसएफ की निगरानी में हैं।

वरिष्ठ पत्रकार मारिया शकील ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। ट्वीट में कहा गया है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने की बीजेपी की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं और कांग्रेस के 8 विधायकों को मानेसर के आईटीसी होटल में रखा गया है।

इन विधायकों से मिलने कांग्रेस के कुछ नेता आईटीसी होटल पहुंचे और वे बाहर खड़े रहे। उन्हें हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानो ने विधायकों से नहीं मिलने दिया।

हालाँकि अभी तक कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन गुड़गांव में लोकभारत संवाददाता ने मानेसर के आईटीसी होटल पर देर शाम से हलचलें बढ़ने की पुष्टि की है। फ़िलहाल इस मामले में और व्यौरे का इन्तजार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह धनबल का इस्तेमाल करके कांग्रेस विधायकों तो तोड़ने की कोशिश कर रही है। दिग्विजय सिंह के आरोपों की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुष्टि करते हुए मंगलवार को कहा था कि उनके पास कुछ ऐसी जानकरियां हैं, उन्होंने कहा कि “विधायक ही कह रहे हैं मुझे कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है। मैं तो विधायकों को कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है ले लेना।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital