चुनाव में बीजेपी को बूथ पर बस्ता थामने वाले भी नहीं मिलेंगे: नरेश टिकैत

चुनाव में बीजेपी को बूथ पर बस्ता थामने वाले भी नहीं मिलेंगे: नरेश टिकैत

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश में किसान बीजेपी से इतना नाराज़ है कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बूथ पर अपना बस्ता थामने वाला भी नहीं मिलेगा।

किसान आंदोलन को ज़िक्र करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि आज दुनिया की नज़रें मुज़फ्फरनगर के किसानो पर लगी हैं। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन लंबा चलेगा, इसलिए आंदोलन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।

टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन इतिहास बन गया है, मुजफ्फरनगर पर करोड़ों लोगों की निगाह टिकी है। भाजपा सरकार के साथ लड़ाई है, किसान मजबूत रहें। सरकार झुक रही है।

उन्होंने किसानो से 22 को लखनऊ, 26 को गाजीपुर, 29 नवंबर को संसद और 12 दिसंबर को कैराना कूच का आह्वान करते हुए कहा कि किसान बारूद के ढेर पर बैठे हैं। आंदोलन से ही जिंदा रहेंगे। यह जिम्मेदारी सबको निभानी होगी।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान सरकार और बीजेपी से बेहद नाराज़ हैं और इसका खामियाजा बीजेपी भुगतेगी।

नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन कितना भी लंबा क्यों न चले, देश के किसान इससे अपने कदम वापस नहीं खींचेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को झुकाने की शक्ति किसानो में है और किसानो की एकजुटता के आगे सरकार को झुकना ही होगा।

उन्होंने कहा कि कृषि कानून रद्द हुए बिना किसान वापस नहीं जाएंगे, भले ही इसमें कितना भी समय लगे। टिकैत ने कहा कि सरकार का घमंड और भ्रम दोनों ही जल्द टूटने वाले है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital