हिमाचल में चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत, 4 पूर्व विधायकों सहित 5 नेता पार्टी से निष्कासित
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में टिकिट के बंटवारे को लेकर असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। टिकिट बंटवारे को लेकर नाराज़ कई नेताओं ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इस बीच पार्टी ने बगावती तेवर दिखाने वाले 5 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिन 5 नेताओं को पार्टी से निष्कसित किया गया है उनमे 4 पूर्व विधायक हैं। टिकट नहीं मिलने पर इन नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ बागी इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने एन चुनाव के समय जिन 5 नेताओं को पार्टी से निष्कसित किया है उनमे किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, इंदौरा के पूर्व विधायक मनोहर धीमान, आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल और नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। फतेहपुर से निर्दलीय पर्चा भरने वाले बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार शामिल हैं।
बीजेपी सूत्रों की माने तो टिकिट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर शुरू हुए बगावती तेवरों पर हाईकमान ने लगाम लगाने की कोशिश अवश्य की थी। इसके लिए बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं से खुद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बातचीत की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला।
बीजेपी के बागी अपने लिए टिकिट की मांग पर अड़े रहे और उन्होंने टिकिट न मिलने पर भाजपा उम्मीदवार के सामने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भी करा दिया है। फिलहाल देखना है कि पांच बागी नेताओं के निष्कासन का भाजपा पर चुनाव में क्या असर पड़ता है।