बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बीजेपी की चुप्पी, कांग्रेस ने उठाये सवाल

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बीजेपी की चुप्पी, कांग्रेस ने उठाये सवाल

नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पूरी पार्टी में ख़ामोशी छायी है। बीजेपी के किसी भी नेता ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर न तो एतराज जताया है और न ही उस पर सवाल उठाये हैं।

वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाही करने को कहेंगे?

कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय प्रधानमंत्री @narendramodiji (नरेंद्र मोदी) क्या आप @JPNaddaji (जेपी नड्डा) से आतंकी मामले की आरोपी बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहेंगे? या केवल मौन रहेंगे।”

महबूबा मुफ़्ती ने उठाये सवाल:

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने भी बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सवाल उठाये हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह “इस बात से हैरान नहीं हैं कि एक भाजपा सांसद खुले तौर पर मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करती है और अपने अनुयायियों को अपने चाकू तेज करने के लिए कहती है।”

क्या कहा था प्रज्ञा ठाकुर ने:

प्रज्ञा ठाकुर ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए कहा “अपने घरों में चाकुओं को धारदार” रखने को कहा, क्योंकि “सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार” है। उन्होंने कहा, “लव जिहाद, उनकी जिहाद की परंपरा है। यदि कुछ नहीं है, तो वे लव जिहाद करते हैं। यदि वे प्रेम भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं. हम (हिंदू) भी प्रेम करते हैं, हम भगवान से प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने प्रभु से प्रेम करता है।”

इतना ही नहीं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि “अपने घरों में हथियार रखें. यदि और कुछ नहीं है, तो कम से कम उन चाकुओं की ही धार तेज रखें, जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital