वरुण गांधी बोले ‘रात में कर्फ्यू लगाना, दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, समझ से परे’

वरुण गांधी बोले ‘रात में कर्फ्यू लगाना, दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, समझ से परे’

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कई राज्यों में सतर्कता के बीच रात्रि कर्फ्यू का एलान किया गया है। इनमे उत्तर प्रदेश भी शामिल है, जहां अगले वर्ष के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उत्तर प्रदेश पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।

एक तरफ दिन के समय रैलियों में लाखो की भीड़ जुट रही है वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है।

वरुण गांधी ने सवाल किया कि एक तरफ दिन में चुनावी रैलियों में लाखो लोगों को बुलाया जा रहा है, वहीँ दूसरी तरफ रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है, ये आम जनमानस की समझ से परे हैं।

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।’

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।’

वरुण गांधी इससे पहले भी पार्टी लाइन से अलग हटकर सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। उन्होंने निजीकरण के खिलाफ भी अपनी आवाज़ उठाई है। पीलीभीत में वरुण गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि निजीकरण के फैसले से लाखो लोगों के बेरोज़गार होने का खतरा है। इतना ही नहीं वरुण गांधी ने टीईटी परीक्षा रद्द होने पर बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital