किरकिरी होने के बाद बीजेपी सांसद ने अपने बयान ‘सभी को हिंदू धर्म में वापस लाओ’ से लिया यूटर्न

किरकिरी होने के बाद बीजेपी सांसद ने अपने बयान ‘सभी को हिंदू धर्म में वापस लाओ’ से लिया यूटर्न

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपने उस बयान से यूटर्न ले लिया है, जिसमे उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के सामने यही विकल्प है कि वह सबको हिंदू बनाएं।

25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन तेजस्वी सूर्या ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हिंदुओं के सामने अब सिर्फ एक ही विकल्प है कि वे उन सभी लोगों को वापस हिंदू धर्म में परिवर्तित करें जिन्होंने अपना मातृ धर्म छोड़ दिया है।” इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि, “मंदिरों और मठों का हर साल का टारगेट तय होना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों का धर्म परिवर्तन किया।”

तेजस्वी जय सूर्या ने कहा कि “संख्याबल जहां लोकतंत्र में राजनीतिक ताकत देता है, वहीं जनसंख्या बल राष्ट्र का भविष्य तय करता है।” उन्होंने कहा कि, “हिंदुत्व के बिना हिंदू धर्म का अस्तित्व नहीं है। हिंदुत्व विचारधारा ही हिंदू धर्म पर होने वाले आक्रमणों के खिलाफ हमले करने की सीख देती है।”

बयान से यूटर्न, बिना शर्त वापस लिया:

अपने बयान से किरकिरी होते देख बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपने बयान से यूटर्न ले लिया है और बिना शर्त इसे वापस ले लिया है। तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कहा कहा कि “मेरे भाषण के कुछ बयानों ने खेदजनक रूप से एक विवाद पैदा कर दिया है। इसलिए मैं बिना शर्त बयान वापस लेता हूं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital