बीजेपी सांसद ने कह दी सच्चाई, ‘मेरे खिलाफ जांच नहीं करेगी ईडी, मैं बीजेपी सांसद’

बीजेपी सांसद ने कह दी सच्चाई, ‘मेरे खिलाफ जांच नहीं करेगी ईडी, मैं बीजेपी सांसद’

मुंबई। विपक्ष केंद्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगता रहा है लेकिन अब एक बीजेपी सांसद ने ही ऐसा बयान दिया है जो विपक्ष के दावों को और मजबूत करता है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय पाटिल रविवार को कहा कि वर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे पीछे नहीं आएगा क्योंकि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सांसद हूं।

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से सांसद संजय पाटिल ने सांगली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘ईडी मेरे पीछे नहीं आएगी क्योंकि मैं भाजपा का सांसद हूं… हमें 40 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीदने के लिए लोन लेना पड़ेगा और हम पर जितना कर्ज है वह रकम जान कर ईडी आश्चर्यचकित रह जाएगी।’

सरकारी एजेंसियों को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से यह दूसरा बयान आया है। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर  पुणे की इंदापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हर्षवर्धन पाटिल ने कहा था कि ‘भाजपा में मुझे अच्छी नींद आ रही है क्यों कोई पूछताछ नहीं हुई।’

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital