एयर इंडिया सौदे पर अपनी ही सरकार से नाराज़ स्वामी बोले “जाऊंगा कोर्ट”

एयर इंडिया सौदे पर अपनी ही सरकार से नाराज़ स्वामी बोले “जाऊंगा कोर्ट”

नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोलने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एयर इंडिया सौदे से नाराज़ सुब्रमणियम स्वामी ने इस मामले में कोर्ट जाने की धमकी दी है।

बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने एयर इंडिया सौदे को देश विरोधी बताते हुए कहा कि यह सौदा पूरी तरह से देश विरोधी है और मुझे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते।

गौरतलब है कि एयर इंडिया के सौदे की तैयारी में लगी मोदी सरकार ने सोमवार को प्रारंभ‍िक जानकारी वाला मेमोरंडम जारी कर दिया है और सरकार जल्द सौदा करने के मूड में हैं।

वहीँ एयर इंडिया के सौदे को लेकर मेमोरेंडम जारी किये जाने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जब सरकार के पास पैसे ही नहीं है तो वह यही कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है। ग्रोथ 5% से कम पर पहुँच गई है, करोडो रुपये मनरेगा के बाकी हैं। ऐसे में सरकार देख रही है कि उसके पास क्या कीमती चीज है।

वहीँ बजट सत्र को लेकर आज कांग्रेस की अहम बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में एयर इंडिया सौदे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। आज होने कांग्रेस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं के साथ बजट सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा करेगी। बता दें कि बजट सत्र के लिए सरकार की तरफ से 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital