गुजरात: बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा, ‘सरकार नहीं सुनती काम की बात’

गुजरात: बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा, कहा, ‘सरकार नहीं सुनती काम की बात’

गांधीनगर। गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक केतनभाई इनामदार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। केतनभाई गुजरात की सावली विधानसभा सीट से विधायक थे।

केतनभाई ने अपने इस्तीफे में अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि इस सरकार में पार्टी के विधायकों की सुनवाई नहीं होती। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि मैंने अपने क्षेत्र की जनता से जुड़े कामो को सरकार और प्रशासन के समक्ष रखा था लेकिन सरकार और बाबुओं ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई।

उन्होंने लिखा कि सरकारी अधिकारी विधायकों की बात को अहमियत नहीं देते वहीँ सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में वे अपने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे। इसलिए वे विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा देते हैं। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के सामान्य कार्यकर्त्ता बने रहेंगे।

वहीँ मौके को देखते हुए कांग्रेस ने कहा कि विधायक केतनभाई इनामदार को कांग्रेस में लाने की कोशिश की जायेगी। गुजरात के कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने कहा कि जब बीजेपी सरकार आने विधायकों की नहीं सुन रही तो वह आम जनता की क्या सुनेगी।

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक केतनभाई के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 102 हो गई है। वहीँ विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों की संख्या 76 है। इसमें कांग्रेस के 73, एनसीपी का एक और बीटीपी के दो विधायक शामिल हैं। वहीँ दो अन्य निर्दलीय विधायक भी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital