वोट के लिए नोट बांट रहे बीजेपी के मंत्री कैमरे में कैद, कांग्रेस ने की कार्रवाही की मांग

वोट के लिए नोट बांट रहे बीजेपी के मंत्री कैमरे में कैद, कांग्रेस ने की कार्रवाही की मांग

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। वहीँ इस बीच खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बिसाहूलाल सिंह वोटरों के बीच रुपए बांट रहे हैं।

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कार्रवाही की मांग की है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी नेता सरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और मतदाताओं को खरीदने की कोशिशों के तहत पैसा बांटा जा रहा है।

हालांकि बीजेपी ने अपनी सफाई में वीडियो की सत्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह वीडियो फेक है और ये भाजपा की छवि ख़राब करने की कोशिश है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस वीडियो की जांच कर कड़ी कार्रवाही की जाए।

वहीँ वीडियो में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह साफ़ तौर पर हाथ में सौ रुपये के नोट की गड्डी लेकर लोगों को सौ सौ रूपये बांटते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में बिसाहूलाल महिलाओं और बच्चो को भी सौ सौ रूपये के नोट दे रहे हैं।

फिलहाल उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital