झारखंड विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी की विदाई तय
नई दिल्ली। झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे सोमवार 23 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे लेकिन चुनावी नतीजों से पहले आये इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं।
एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी की रघुवर दयाल सरकार की विदाई तय है और राज्य में जेएमएम-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार बनेगी। एग्जिट पोल के मुताबिक 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बीजेपी को 22 से 32 सीटें, जेएमएम को 38 से 50 सीटें, जेवीएम को 2 से 4 सीटें, आजसू को 3 से 5 और अन्य को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं।
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 34 फीसदी, जेएमएम को 37 फीसदी, जेवीएम को 06 फीसदी, आजसू को 09 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है।
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए थे। इनमे पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। चुनावी नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।
यदि एग्जिट पोल चुनावी नतीजों पर खरा उतरता है तो बीजेपी के लिए महाराष्ट्र के बाद एक और बड़ा झटका होगा। अभी हाल ही में तमाम ताकत झौंकने के बावजूद बीजेपी को महराष्ट्र में सत्ता से बाहर होना पड़ा है।