टोपी लगाकर किया था ट्रेन पर पथराव, बीजेपी और विहिप नेता गिरफ्तार

टोपी लगाकर किया था ट्रेन पर पथराव, बीजेपी और विहिप नेता गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नागरिकता (संशोधन) एक्ट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बुधवार को आरोपियों ने मुसलमानो द्वारा नमाज़ के लिए पहने जानी वाली टोपियां लगाकर ट्रेन पर पथराव किया, जिससे इस घटना से मुर्शिदाबाद के मुसलमानो का नाम जुड़ जाए।

द टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक शुक्रवार को गिरफ्तार किये गए नाबालिंग चार आरोपियों की उम्र 16-17 वर्ष है, इनके साथ मुख्य भूमिका निभाने वाले दो व्यक्तिओं में एक का नाम अभिषेक सरकार (21 वर्ष) है जो कि अखिल भारतीय विधार्थी परिषद और आरएसएस से जुड़ा हैं। वहीँ दूसरे व्यक्ति का नाम प्रभाकर साहा (23वर्ष) है, जो कि विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ा है।

खबर के मुताबिक आरोपियों ने मुस्लिम पहचान बनाने के लिए लुंगी पहनकर और अपने सिर पर टोपी लगाकर एक ट्रेन पर पथराव किया था लेकिन अंततः उनकी पोल खुल गई।

ट्रेन पर पथराव की घटना के बाद आरोपियों को राधामाधबतला स्टेशन के करीब कपडे बदलते देखा गया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने पर पहले आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए कहा कि वे यूट्यूब चैनल के लिए शूटिंग करना चाहते थे लेकिन पूछताछ में वे अपने यूट्यूब चैनल के बारे में नहीं बता सके।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आरएसएस और बीजेपी के लोग पश्चिम बंगाल में मुसलमानो को बदनाम करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को मुसलमानो के भेष में भेजकर हिंसा करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital