बीजेपी ने स्वीकारा: कांग्रेस हार कर भी बीजेपी को हरा गई

बीजेपी ने स्वीकारा: कांग्रेस हार कर भी बीजेपी को हरा गई

नई दिल्ली। कभी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गायब होने से भी झटका लगा है। बीजेपी अब इसे स्वीकार कर रही है कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस के गायब होने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा इसलिए हारी क्योंकि कांग्रेस चुनावी परिदृश्य से गायब हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गायब होने से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ जिस कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यह अभी समझना थोड़ा मुश्किल है कि कांग्रेस खुद गायब हुई या जनता ने इसे गायब कर दिया या फिर सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस का वोट आप को हस्तांतरित किया गया।

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 26 फीसदी वोट मिले थे जबकि विधानसभा चुनाव में मात्र चार प्रतिशत ही मिले लेकिन त्रिकोणीय मुकाबला न बन पाने के कारण बीजेपी को नुकसान हुआ।

वहीँ दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज कहा कि,’अभी समीक्षा शुरु की है। आगे बढ़ने के लिए समीक्षा जरूरी है। समीक्षा के बाद एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। हमें 8 प्रतिशत ज्यादा वोट आने की खुशी है। परन्तु अभी हमें 51 प्रतिशत तक जाने के लिए योजना बनानी है, समीक्षा करनी है।’

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी पार्टी की हार के कारणों पर मंथन करने के लिए दिल्ली प्रदर्श बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को तलब किया था। वहीँ सूत्रों की माने तो पार्टी उम्मीदों को उस समय धक्का लगा जब कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में शिथिलता दिखाई।

बीजेपी सोचकर चल रही थी कि दिल्ली के चुनाव में आधे से अधिक सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूरा चुनाव आप और बीजेपी के बीच सिमट कर रह गया।

कांग्रेस ने अंतिम समय तक अपने आपको आक्रामक नहीं किया बल्कि पार्टी के बड़े नेताओं ने चुनिंदा सीटों पर ही प्रचार किया। कांग्रेस के फाइट में न आने के कारण एक दो सीट छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी को आप से जूझना पड़ा। जानकारों की माने तो आप को टक्कर में आते देख कांग्रेस के परम्परागत सेकुलर वोट आम आदमी पार्टी में शिफ्ट हो गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital