राहुल के बयान से ज़ख़्मी हुई बीजेपी, एक साथ कई नेताओं ने किया पलटवार

राहुल के बयान से ज़ख़्मी हुई बीजेपी, एक साथ कई नेताओं ने किया पलटवार

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रेप इन इंडिया के मुद्दे पर वीर सावरकर का नाम लिए जाने से ज़ख़्मी हुई भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने एक साथ राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

झारखंड की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने देश में बढ़ती हुई रेप की घटनाओं का ज़िक्र करते रेप इन इंडिया की संज्ञा दी थी। इस मामले को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग की थी।

दिल्ली की रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे इस मामले में कोई माफ़ी नहीं मांगेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि “भाजपा ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा, मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता माफी मांगेगा।”

राहुल के बयान के बाद कई बीजेपी नेताओं के एकसाथ राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “राहुल गांधी ने विश्व के आगे भारत को बदनाम किया है। भारत के लिए पाकिस्तान और राहुल गांधी की बातों में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हरकतें राष्ट्र विरोधी हैं, राहुल गांधी खुद की तुलना वीर सावरकर से नहीं कर सकते क्योंकि वह एक देशभक्त थे।

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की पांच पीढ़ियां भी उनकी (सावरकर) विरासत की बराबरी नहीं कर सकतीं।

वहीँ राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मराठी में ट्वीट किया कि “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को भी मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान मत करो। बुद्धिमान लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital