video: नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी नेता की पिटाई, मामला दर्ज
अमरोहा(मौ आसिफ)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा नेता के ख़िलाफ़ मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्थानीय भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री सैयद मुर्तजा आगा ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि नागरिकता कानून का समर्थन करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी मिली है।
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला है जनपद के अमरोहा कोतवाली क्षेत्र का। जहां पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला महामंत्री के साथ एक व्यक्ति ने CAA को लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी और गाली गलौज की, विरोध करने पर पिटाई की और गला घोंटने की कोशिश की भाजपा नेता की शिकायत पर एनसीआर दर्ज की गई है।
सैयद मुर्तजा आगा भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री हैं ने बताया कि जब देर रात अपने दोस्त के घर गए थे वहां पर कई लोग चाय पी रहे थे, इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून पर भी चर्चा हो रही थी। अधिकतर लोग CAA के खिलाफ बोल रहे थे। ऐसा देखकर भाजपा नेता लोगों के बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैलाई जा रही गलतफहमी दूर करने की कोशिश की तो दोस्त के यहां काम करने वाला एक कर्मचारी उग्र हो गया।
उसने भाजपा नेता के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी लात घुस उसे बुरी तरह पीटा और गला दबाने की कोशिश की। पीड़ित बीजेपी नेता का आरोप है उसके साथ मारपीट के अलावा धमकी दी गई कि उसने भविष्य में इस कानून का समर्थन करने पर जान से मार दिया जाएगा।