गौमूत्र पीने से कार्यकर्ता हुआ बीमार, गौमूत्र पार्टी का आयोजक बीजेपी नेता गिरफ्तार
कोलकाता। कोलकाता में कोरोना वायरस से बचाव के दावे के साथ एक बीजेपी नेता द्वारा आयोजित की गई गौमूत्र पार्टी में शामिल हुआ एक कार्यकर्त्ता गौमूत्र पीने से बीमार हो गया।
बीमार हुए कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने गौमूत्र पार्टी के आयोजक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो क्षेत्र का एक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता नारायण चटर्जी (40), द्वारा एक गौशाला में गौ पूजा कार्यक्रम आयोजित किया था।
पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि इस कार्यक्रम में यह कहकर गौमूत्र वितरित किया गया था कि गौमूत्र पीने से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाता है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में गौमूत्र के चमत्कारी गुणों का दावा किया गया था।
पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि गौमूत्र पीने के बाद उसकी तबियत और ख़राब हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे गौमूत्र के चमत्कारी फायदे बताकर गौमूत्र पीने के लिए विवश किया गया था।
इस घटना के बाद बीजेपी नेता चटर्जी ने अपनी सफाई में कहा कि गोमूत्र वितरित अवश्य किया गया था, लेकिन उन्होंने लोगों को धोखा देकर इसका सेवन करने के लिए मजबूर नहीं किया। जब उन्होंने इसे वितरित किया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया था कि यह गोमूत्र है। चटर्जी ने कहा कि उसने किसी को भी इसे पीने के लिए मजबूर नहीं किया।
चटर्जी ने अपने बचाव में कहा कि जब उसने किसी के साथ कोई धोखा ही नहीं किया तो पुलिस उसे कैसे गिरफ्तार कर रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि गौमूत्र पीने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया गया था।