महाराष्ट्र में BJP ने रातोरात खेला दांव, सुबह 5:47 पर हटा राष्ट्रपति शासन,फडणवीस बने मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में BJP ने रातोरात खेला दांव, सुबह 5:47 पर हटा राष्ट्रपति शासन,फडणवीस बने मुख्यमंत्री

मुंबई। महाराष्ट्र में रातो रात बड़ा सियासी उलटफेर होने के बाद देवेंद्र फणडवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। जैसा का कि बीजेपी लगातार दावे कर रही थी कि महाराष्ट्र में हर हाल में उसी की सरकार बनेगी। ठीक हुआ भी वैसा ही।

रातोरात एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार 22 विधायकों के साथ बीजेपी के साथ चले गए। सत्ता के इस उलटफेर की किसी को कानो कान भनक तक न लगी।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ कर रही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी देखते रह गए। शुक्रवार को हुई तीनो पार्टियों की बैठक के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गयी है।

इसके बाद शिवसेना की तरफ से भी बयान आया। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे ने अपनी सहमति दे दी है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच आज और बैठक होनी थी।

आज की बैठक में तीनो पार्टियों को तय करना था कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल कोश्यारी से कब मुलाक़ात की जाए। इन सब तैयारियों के बीच रातो रात खेल पलट गया और एनसीपी विधायक दल के नेता अजीत पवार रातोरात 22 विधायकों के साथ बीजेपी को समर्थन करने पहुँच गए।

सुबह 5:47 बजे हटा राष्ट्रपति शासन:

महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दांव में सफल रही। रातोरात उठापटक के बाद बीजेपी को सरकार बनाने की इतनी जल्दी थी कि उसने सुबह का सूरज भी नहीं निकलने दिया। गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने की घोषणा की। इस आशय का राज-पत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर जारी किया।

देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

उपमुख्यमंत्री बने अजीत पवार:

एनसीपी तोड़कर 22 विधायक लेकर बीजेपी का समर्थन करने वाले एनसीपी विधायक दल के नेता अजीत पवार को बीजेपी-एनसीपी सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। हालाँकि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का कहना है कि इसका एनसीपी से कोई लेना देना नहीं है। पवार आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी बात मीडिया के सामने रखेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital