सामना के संपादकीय में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बताया छेद वाला गुब्बारा, पुलिस में शिकायत

सामना के संपादकीय में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बताया छेद वाला गुब्बारा, पुलिस में शिकायत

मुंबई। महाराष्ट्र में शिव सेना और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर की गई टिप्पणी मामले में भले ही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को कोर्ट से ज़मानत मिल गई हो लेकिन बुधवार को भी शिव सेना ने नारायण राणे और बीजेपी पर अपने हमले जारी रखे।

इस बीच शिव सेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर बड़ा हमला बोला गया है। सामना के संपादकीय में नारायण राणे को मेढ़क और छेद वाला गुब्बारा कहा गया है।

संपादकीय में कहा गया है कि नारायण राणे ने राजनीति में जो स्थान हासिल किया है वह शिव सेना के चार अक्षरों के नाम की बदौलत ही हासिल किया है। राणे द्वारा शिवसेना छोड़ने के बाद शिवसेना ने उन्हें लोकसभा व विधानसभा मिलाकर चार बार बुरी तरह से पराजित किया। इसलिए राणे का अगर थोड़े में वर्णन करना है तो छेद पड़े गुब्बारे जैसा किया जा सकता है। इस गुब्बारे में कितनी भी हवा भरकर उसे फुलाया जाए तब भी वो ऊपर नहीं जाएगा। लेकिन भाजपा ने इस छेद पड़े गुब्बारे को फुलाकर दिखाना तय किया है।

इतना ही नहीं अपने संपादकीय में सामना ने लिखा कि राणे व संस्कार का संबंध कभी भी नहीं था। इसलिए केंद्रीय मंत्री पद का चोला ओढ़कर भी राणे ये किसी छपरी गैंगस्टर जैसा बर्ताव कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का फिलहाल जो कायाकल्प शुरू है उससे इस नवनिर्मित राणे जैसों को मान-सम्मान मिल रहा है।

संपादकीय में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर भी निशाना साधा गया है। संपादकीय में लिखा गया कि फडणवीस-पाटील के गले में राणे नाम का फटा हुआ गुब्बारा अटक गया है।

संपादकीय में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर जमकर हमले किये गए हैं। इसमें कहा गया कि केंद्रीय मंत्री पद का चोला ओढ़कर भी मूल स्वभाव नहीं जा रहा है। अब भाजपा निश्चित क्या करेगी? कि इस बार भी हाथ ऊपर करके हमारा कुछ नहीं? महाराष्ट्र की सत्ता हाथ से जाने के बाद से ही भाजपा वालों का दिमाग बेकाम हो गया है। उनका बढ़-चढ़कर बोलना शुरू ही है। इस बड़बोलेपन की ओर जनता के ध्यान न देने के चलते ‘महात्मा’ नारोबा जैसे किराए के लोग शिवसेना पर छोड़े जा रहे हैं। इन किराए के लोगों ने ही भाजपा को ही नंगा करके छोड़ दिया है और अब मुंह छिपाकर घूमने की नौबत उन पर आ गई है।

बीजेपी ने सामना के संपादकीय के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत:

वहीँ सामना के संपादकीय में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के लिए किये गए शब्दों के इस्तेमाल के खिलाफ बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दी है। सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन नासिक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत सोमवंशी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि भाजपा के 2 विधायक आए थे उन्होंने ‘सामना’ के संपादक के ख़िलाफ कुछ ग़लत शब्द इस्तेमाल करने की शिकायत दी है। इस संबंध में मामला दर्ज़ हो, इस प्रकार की अर्ज़ी उन्होंने दी है।

नासिक की बीजेपी विधायक देवयानी फरांदना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भाजपा नाशिक महानगर की तरफ से मुख्यमंत्री महोदय ‘सामना’ के संपादक के ख़िलाफ 2 फरियाद दाख़िल करने की बात पुलिस आयुक्त के पास रखी है। सामना के संपादक ने नारायण राणे के बारे में सामना के द्वारा जो बात कही वो नारायण राणे का अपमान करने वाली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital