बीजेपी नहीं चाहती कि SC/ST के लोगों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ मिले: सिब्बल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नहीं चाहती की एससी/एसटी समुदाय को प्रमोशन में आरक्षण मिले।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिब्बल ने कहा कि ये(बीजेपी) संसद में कहेंगे और चाहेंगे की एससी/एसटी समुदाय उनको वोट दें। जब लागू करने की बात आती है तो भाजपा सरकार ने इसका विरोध किया और कहा राज्य सरकार चाहे तो इसको लागू करे, अगर चाहे तो लागू न करे।
कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘अब एससी/एसटी को ये मान लेना चाहिए कि भाजपा सरकार उनके पक्ष में कभी नहीं रहेगी। वोट के लिए जरूर रहेगी, पर जब समय आएगा इनका विरोध करेगी। ये एससी/एसटी के विरोधी हैं। हमेशा रहे थे।’
प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले से कई दल असहमत:
सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण न तो मौलिक अधिकार है, न ही राज्य सरकारें इसे लागू करने के लिए बाध्य है। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने अपने एक निर्णय में इस बात का जिक्र किया है। इसे लेकर कांग्रेस ने असहमति जताई है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने भी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का संसद में विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है।
खड़गे ने बेंगलुरु में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि नौकरियों और पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है। इस फैसले ने हाशिए के समुदायों को चिंतित किया है। हम इसके खिलाफ संसद के भीतर और बाहर विरोध करेंगे। भाजपा और आरएसएस लंबे समय से आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’