तेलंगाना में बोले राहुल “BJP और TRS एक ही चीज़ हैं, दोनों लोकतंत्र के खिलाफ हैं”

तेलंगाना में बोले राहुल “BJP और TRS एक ही चीज़ हैं, दोनों लोकतंत्र के खिलाफ हैं”

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा लेकर तेलंगाना पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने राज्य की टीआरएस और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

नारायणपेट में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) एक ही चीज़ हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे की मदद करती हैं और दोनों पार्टियां विधायक खरीदने के लिए पैसे की ताकत का इस्तेमाल करती हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए TRS और BJP एक ही चीज है ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ये दोनों एक साथ मिलकर काम करते हैं। दिल्ली में TRS उनकी(BJP) मदद करती हैं और तेलंगाना में BJP इनकी (TRS) मदद करती है।

राहुल गांधी ने कहा कि दोनों ही पार्टियां लोकतंत्र के खिलाफ हैं और पैसे की राजनीति करती हैं, MLA खरीदने का काम करती हैं और सरकार गिराने का काम करती हैं।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि “GST और नोटबंदी हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ही लाए गए हैं। केंद्र में हमारी सरकार आते ही हम GST को बदलकर सिर्फ एक टैक्स लागू करेंगे।’ उन्होंने कहा कि जब केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो हम फिर से किसानो और छोटे कारोबारियों की मदद करेंगे।

राहुल गांधी ने राज्य की टीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार दलित और आदिवासी विरोधी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों से ज़मीन लेने की कोशिश कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital