BJP के खिलाफ 22 नवंबर को महागठबंधन का एलान संभव, गहलोत – नायडू में मंत्रणा

BJP के खिलाफ 22 नवंबर को महागठबंधन का एलान संभव, गहलोत – नायडू में मंत्रणा

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने महागठबंधन बनाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कमान संभाल ली है। नायडू अब तक विपक्ष के तमाम कद्दावर नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

विपक्ष को एकजुट करने के लिए चंद्रबाबू नायडू की मेहनत अब रंग ला रही है। अभी तक नायडू विपक्ष के जिन नेताओं से मिले हैं, उन सभी नेताओं ने महागठबंधन के लिए अपनी सहमति दे दी है।

इसी क्रम में चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत से मुलाकात की। नायडू ने कहा कि वह बीजेपी विरोधी मोर्चे का चेहरा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर बाद में फैसला होगा।

दिल्ली में विपक्षी दलों की एक अहम बैठक 22 नवंबर को होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में महागठबंधन को लेकर अंतिम बातचीत होगी और इसके बाद महागठबंधन का एलान किया जाएगा।

देश बचाने के लिए विपक्ष का एकजुट होना ज़रूरी:

इससे पहले चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, जनता दल सेकुलर नेता एच डी देवगौड़ा और कर्णाटक के सीएम कुमार स्वामी तथा डीएमके प्रमुख स्टालिन से भी मुलाकात कर चुके हैं।

चेन्नई में डीएमके प्रमुख स्टालिन से मुलाकात में चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि देश बचाने की कवायद के तहत वे विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्ष का महागठबंधन ज़रूरी है।

ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात:

तेलगुदेशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अब तक विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन अभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात बाकी है। नायडू ने कहा कि वे जल्द ही ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें विपक्ष के महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता देंगे।

22 नवंबर को अहम बैठक:

महागठबंधन पर अंतिम बातचीत के लिए 22 नवंबर को दिल्ली में बैठक हो रही है। इस बैठक में 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष का महागठबंधन बनाने के लिए अंतिम बातचीत होगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।

सूत्रों की माने तो इस बैठक में भाग लेने के लिए सभी विपक्षी दल अपनी सहमति दे चुके हैं। यहाँ तक कि आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों ने भी इस बैठक में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital