भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ, चुनाव से पहले अच्छा परफॉर्म करने की चुनौती
अहमदाबाद। गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद रविवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था।
नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल की राहें आसान नहीं हैं। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को मुख्यमंत्री न बनाये जाने से उनके कई समर्थक विधायक नाराज़ हैं। इतना ही नहीं गुजरात में विधानसभा चुनाव में लगभग एक वर्ष का समय बाकी है और भूपेंद्र पटेल को इस एक वर्ष में सरकार को पटरी पर लाना है और अच्छा परफॉर्म करके भी दिखाना है। ऐसे में मुख्यमंत्री का ताज भूपेंद्र पटेल के लिए कांटो भरी राह भी साबित हो सकता है।
हालांकि नितिन पटेल ने रविवार को अपनी नाराज़गी की खबरों को गलत बताया लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि ‘और भी लोग थे जिनकी बस छूट गई, मैं अकेला नहीं था, इसलिए विकास को इस तरह से न देखें।’
उन्होंने कहा कि ‘पार्टी निर्णय लेती है, लोग गलत अनुमान लगाते हैं। मैंने (विधायकों की बैठक के बाद) यादवजी से कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होना है। यदि यह महत्वपूर्ण न होता तो मैं उद्घाटन करने न आता। लेकिन चूंकि यह बहुत महत्वपूर्ण था, इसलिये यादव जी ने भी अनुमति दे दी।’