आरक्षण पर SC के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी चीफ ने किया भारत बंद का आह्वान

आरक्षण पर SC के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी चीफ ने किया भारत बंद का आह्वान

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद आह्वान किया है।

गौरतलब है कि सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए सरकार को आदेश देने से इनकार करते हुए जस्टिस नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता की बेंच ने कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं हैं। इसलिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार बाध्य नहीं है। यह पूरी तरह से सरकार की इच्छा पर निर्भर है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ किया कि सरकारी नौकरियों में नियुक्ति में आरक्षण भी मौलिक अधिकार नहीं हैं। इसलिए सरकार को मौलिक अधिकारों की तरह आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 16 के प्रावधान राज्य सरकारों को सक्षम बनाते हैं और यह राज्य सरकारों के विवेक पर निर्भर करता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर फैसले के खिलाफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और शाहीन बाग के अब्बास नकवी ने पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की है।

वहीँ सुप्रीमकोर्ट के फैसले के खिलाफ विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था कि आरक्षण का विरोध करना संघ और बीजेपी के डीएनए में है।

वहीँ यह मामला संसद के बजट सत्र के दौरान भी विपक्ष ने सरकार के इरादों को लेकर सरकार को घेरा था। अब यह मामला और जोर पकड़ सकता है। भीम चीफ चंद्रशेखर ने सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद के आह्वान के साथ बड़ा आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital