वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों पर भारत बायोटेक ने लगाया विराम, बताया कब आएगी वैक्सीन
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के माध्यम से फ़ैल रही अफवाहो को विराम देने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने आज बयान दिया है।
भारत बायोटेक की सुचित्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि सुरक्षा और इसके मानक का डाटा अगले साल की तिमाही(फर्स्ट क्वार्टर) तक आ जायेगा, इसके बाद सरकारी की रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का काम होगा।
सोशल मीडिया पर चल रही फ़र्ज़ी खबरों का खंडन करते हुए सुचित्रा ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया और ना ही इस तरह की कोई रोक अभी लगायी गयी है, ना ही इस तरह कोई अनुमति मांगी गयी है।
इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी कोरोना वैक्सीन के आपातकालिक इस्तेमाल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए खारिज करने की फेक न्यूज का खंडन कर चुका है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर के देशो में काम चल रहा है। इसी क्रम में आज 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और बायोलाजिकल ई लिमिटेड का दौरा करने पहुंचे। राजनयिकों ने भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण और टेस्टिंग में प्रगति की जानकारी ली।