आरपार की लड़ाई के मूड में किसान, अब देशभर में हर दिन होगा किसानो का प्रदर्शन

आरपार की लड़ाई के मूड में किसान, अब देशभर में हर दिन होगा किसानो का प्रदर्शन

नई दिल्ली। सरकार द्वारा कृषि कानूनों को रद्द किये जाने से इंकार के बाद अब किसान आरपार की लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं। अब किसानो ने फैसला किया है कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर में प्रतिदिन प्रदर्शन करेंगे।

सिंघु बॉर्डर पर एक किसान नेता ने कहा कि पूरे देश में रोज प्रदर्शन होगा। पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने लगाए जाएंगे जो धरने नहीं लगाएगा वो दिल्ली को कूच करेगा। 12 तारीख को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रोक लगाया जाएगा।

इतना ही नहीं किसान नेता ने एलान किया कि 12 तारीख को एक दिन के लिए पूरे देश के टोल प्लाज़ा फ्री कर दिए जाएंगे। इससे पहले आज किसान संगठनों ने सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को रद्द कर दिया। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि जो सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है उसे हम पूरी तरह से रद्द करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से भेजे गए लिखित मसौदे में सरकार की तरफ से किसानो की मांगो के संदर्भ में कुछ लचीला रुख दिखाया गया है। इस मसौदे में एमएसपी के लिए अलग से कानून लाये जाने का आश्वासन दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि सरकार की तरफ से दिए गए लिखित मसौदे में मंडी एक्ट में बदलाव और किसानो से जुडी शिकायतों के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के स्थापना का भरोसा दिलाया गया है।

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान वापस नहीं जाएगा, अब किसान के मान-सम्मान का सवाल है। सरकार कानून वापस नहीं लेगी, तानाशाही होगी? अगर सरकार हठधर्मी पर है तो किसान की भी हठ है। ये पूरे देश के किसानों का सवाल है।

गौरतलब है कि सरकार और किसानो के बीच अब तक पांच बार बातचीत हो चुकी है। आज छटवीं बार बातचीत होनी थी लेकिन कल गृहमंत्री अमित शाह से किसान संगठनों के नेताओं की बैठक के बाद आज की बैठक को रद्द कर दिया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital