चुनाव से पहले बोले थरूर ‘खड़के साहब जीतें या मैं, कोई फर्क नहीं पड़ता, कांग्रेस की जीत होनी चाहिए’
गुवाहाटी। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़के जीतते हैं तो भी कोई बात नहीं है। वे पार्टी के अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं।
असम पहुंचे शशि थरूर ने कहा कि “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीते या मेरी जीत हो, कांग्रेस की जीत होनी चाहिए। कांग्रेस समावेशी भारत की पार्टी है। हम एकमात्र पार्टी हैं जो चाहते हैं कि हर धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र के लोग हमारे साथ रहें।”
वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़के ने शशि थरूर का नाम लिए बिना कहा कि उनके पास दूसरो की तरह कोई घोषणा पत्र नहीं है, यदि वे चुनाव जीते तो उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों को लागू करेंगे।
खड़गे ने कहा, ‘‘दूसरों के जैसे मेरे पास कोई घोषणापत्र नहीं है। मेरे पास सिर्फ एक घोषणापत्र है जो कांग्रेस का घोषणापत्र है। यह चार महीने पहले का उदयपुर घोषणापत्र है और यदि मैं जीत गया तो इसे लागू करूंगा।’’
गौरतलब है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है। अभी तक शशि थरूर के मुकाबले में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के की स्थिति कहीं अधिक मजबूत दिख रही है। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़के के समर्थन का एलान किया है।