बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, आज 11 बजे करेंगे शपथ ग्रहण
बेंगलुरु। कर्नाटक में बसवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री होंगे। वे बुधवार सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। बोम्मई को बीएस येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है और वे बीएस येदियुप्पा की कैबिनेट में गृह मंत्री रह चुके हैं।
इससे मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे। बैठक में बसवराज बोम्मई को नेता विधायक दल चुना गया।
विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने कहा कि हमने सर्वसम्मति से बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुना, हम सब बहुत खुश हैं।
कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति में ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अनुरूप गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। हालांकि मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था और मुझे इसका परिणाम मिला।
उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये गरीबों की सरकार होगी और समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय करेगी। मैं येदियुरप्पा जी के सभी सपनों को पूरा करना चाहता हूं। हम कोविड और बाढ़ से निपटेंगे।