बार एसोसिएशन के लिए ये हुए निर्विरोध निर्वाचित, चार पदों पर कड़ी टक्कर
- अध्यक्ष सहित चारों पदों पर आमने सामने का मुकाबला
अमेठी(राम मिश्रा): बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन पत्रों की हुई जांच में सभी 20 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। नामांकन पत्रों को लेकर कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई और न ही किसी प्रत्यासी ने नामाँकन पत्र वापस लिए।
सहायक चुनाव अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को निर्धारित समय तक नामांकन पत्रों पर आपत्तियां ली जानी थी। निर्धारित समय तक कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई। उसके उपरांत नामांकन पत्रों की जांच हुई।जांच में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव सहित अन्य पदों पर हुए 20 नामांकन पत्रों को वैध पाया गया और किसी प्रत्यासी ने अपना नामाँकन पत्र वापस नहीं लिया। बता दे कि बुधवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख थी।
इन पदों के लिए होगा धमासान:
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह और सोम प्रकाश मिश्र चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ता जगतराम पाल और मो आसिफ खान, महा सचिव पद के लिए राजेश कुमार सिंह और रमाकांत शर्मा, इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार तिवारी व संजय कुमार शुक्ल अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।
इन सभी पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला है और अब सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए गुणभाग लगाना शुरु कर दिया है। अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में रिझाने सभी कोशिश कर रहे हैं।
ये हुए निर्विरोध निर्वाचित:
कनिष्ठ उपाध्यक्ष:शिव प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप गिरि
कनिष्ठ उपाध्यक्ष(जूूूनियर): राजेन्द्र कुमार यादव
सह सचिव(प्रशासन): रमाशंकर तिवारी
सह सचिव(प्रकाशन):अम्बरीष कुमार त्रिपाठी
सह सचिव(पुस्तकालय): रविकांत मिश्र
वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य(6 पद): कृष्णा नन्द मिश्र, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार मौर्य,रमेश कुमार, राम पियारे सोनकर
कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य(6पद): सुग्रीव मिश्र