प्याज की कीमतों पर बोले आज़म, ‘प्याज, लहसुन, मीट, सब खाना बंद कर दें’

प्याज की कीमतों पर बोले आज़म, ‘प्याज, लहसुन, मीट, सब खाना बंद कर दें’

नई दिल्ली। देश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जहाँ यह मामला संसद में गरमा गया है। वहीँ समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान ने कहा कि सबको प्याज खाना बंद कर देना चाहिए। इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई भी तो नहीं खाते।

उन्होंने कहा कि प्याज, लहसुन, मीट सब खाना बंद कर दें तो ये सब बच जायेगा। उन्होंने कहा कि एक रानी ने एक बार कहा था कि अगर उनके पास खाने तो रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाना चाहिए।

वहीँ दूसरी तरफ प्याज की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने उनका बचाव किया। प्याज की कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि मुझे कैसे पता होगा, मैं तो हमेशा से शाकाहारी हूँ। कभी प्याज नहीं खाया है। तो मेरे जैसा इंसान प्याज के दामों के बारे में कैसे जानेगा।’

केंद्रीय मंत्री ने वित्त मंत्री के बयान का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहां कहा उन्होंने। उन्होंने संसद में डटकर बयान दिया और बताया कि सरकार क्या—क्या योजना लेकर आई है। सीतारमण जी ने किसी प्रकार का कोई विवादास्पद बयान नहीं दिया है।’

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वह ऐसे परिवार से हैं, जहां प्याज, लहसुन खाने का शौक नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital