पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,996 नए मामले, 357 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,996 नए मामले, 357 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही और अब प्रतिदिन करीब दस हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आए, 357 मौतें हुईं। अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 है,जिसमें 1,37,448 सक्रिय मामले, 1,41,029 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 8,102 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 11 जून, 9 बजे तक 52,13,140 सैंपल टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में 1,51,808 सैंपल का टेस्ट किया गया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में 30 जून तक उम्मीद है कि 15,000 बेड की जरूरत होगी, इनको हम 20 जून तक तैयार कर लेंगे। अभी हमारे पास करीब 11,000 बेड तैयार हो चुके हैं।

राजस्थान में आज सुबह10:30बजे तक कोरोना संक्रमण के 51 नए केस सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं।इस दौरान 27 लोग इस बीमारी से ठीक हुए और 26को डिस्चार्ज कर दिया गया।राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11651 हो गई है, जिसमें 264 मौतें, 8596 ठीक और 8221 डिस्चार्ज शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

बिहार में कोरोना वायरस के 109 और मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,807 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 135 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,261 हो गई है, जिसमें 1,641 सक्रिय मामले, 2,540 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके मामले और 80 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 458 है, जिसमें 182 सक्रिय मामले, 259 ठीक हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

इम्फाल में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 342 हो गई। इम्फाल में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 279 है।

केरल में अनलॉक 1 में मिली छूट के बाद कोट्टयम में होटल और रेस्टोरेंट खुल गए हैं लेकिन बहुत ही कम लोग यहां खाने आ रहे हैं। एक होटल मालिक ने बताया- “लोग नहीं आ रहे हैं इसलिए दुकान को कोई फायदा नहीं हो रहा है। लोग खाने नहीं आ रहे हैं और सारा सामान खराब हो रहा है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में कल जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल के कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद बाकी मरीज़ों का ठीक ढंग से इलाज न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

मुंबई में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 1567 मामले आये हैं और 97 मौतें रिपोर्ट हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 52445 है जिसमें 23693 ठीक/ डिस्चार्ज, 26897 सक्रिय मामले और 1855 मौतें शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)

तेलंगाना में कल रात तक कोरोना संक्रमण के 191 मामले और 8 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4111 है जिसमें 1817 डिस्चार्ज, 2138 सक्रिय मामले और 156 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital