नौकरियों की कमी: अमित शाह ने कांग्रेस का नाम लेकर बढ़ती बेरोज़गारी से पल्ला झाड़ा
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी की ज़िम्मेदारी कांग्रेस पर डाल कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। देश में नौकरियों की कमी और बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मकता फैला रही है, वह अपने 50-60 साल के शासन में भी बेरोजगारी का कोई नया समाधान नहीं खोज सकी।
अमित शाह अहमदाबाद में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) की आधारशिला रखने आये थे। उन्होंने जर्जर अर्थव्यवस्था, आर्थिक मंदी और खुदरा महंगाई में बढ़ोत्तरी पर कुछ कहने की जगह कहा कि भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्राप्ति योग्य है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अपने लंबे शासनकाल में उन्होंने क्या किया। आजादी के बाद 70 साल में वह भारतीय अर्थव्यवस्था को दो हजार अरब डॉलर पर ले गए लेकिन मोदी सरकार ने महज पांच साल में इस दो हजार अरब डॉलर को तीन हजार अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है। अमित शाह ने दावा किया कि भारत अपने तय लक्ष्य के अनुसार, 2024 तक पांच हजार अरब की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
इतना ही नहीं अमित शाह ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि जो भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं, वे हमेशा बेरोजगारी की बात करते हैं। जब वे बेरोजगारी की बात करते हैं, तो मेरे दिमाग में एक सवाल आता है। आपने इस देश पर 50-60 साल तक शासन किया है, आपने देश की बेरोजगारी की समस्या पर क्या किया।
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी से पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ जनसंख्या वाले इस देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आपके 50-60 साल के शासन में क्या कोई नया तरीका खोजा गया ?… नहीं, आपने कुछ भी नया नहीं किया और अब आप हमसे हिसाब मांग रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया स्किल इंडिया कार्यक्रम भविष्य में बेरोजगारी की समस्या दूर करने में मददगार साबित होगा। आर्थिक सुस्ती पर सरकार की आलोचना करने के लिए भी शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा यह ज्यादातर वैश्विक कारणों से हो रहा है।