अमेरिका ने भारत को यमन, सीरिया जैसे अशांत देशो की केटेगरी में डाला

अमेरिका ने भारत को यमन, सीरिया जैसे अशांत देशो की केटेगरी में डाला

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिको को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है, साथ ही उसने भारत को अशांत देशो की केटेगरी में डाल दिया है। इस केटेगरी में सीरिया, यमन, ईराक, ईरान और पाकिस्तान जैसे देशो के नाम हैं। अशांत देशो को केटेगरी चार में रखा जा जाता है। अमेरिका ने अब भारत का नाम इसी केटेगरी में रखा है।

अमेरिका ने अपनी एडवाइजरी में भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध और उग्रवाद के अलावा कोरोना महामारी को वजह बताते हुए अमेरिकी नागरिको को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है।

इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी संघ (FAITH) ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वह अमेरिका सरकार से ट्रेवेल एडवाइजरी को बदलने के लिए दबाव डालें। फेथ का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण ध्वस्त हो चुके पर्यटन उधोग के फिर शुरू होने की संभावनाएं बनने से पहले ही अमेरिका ने अपने नागरिको को भारत की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है। जबकि आने वाला समय पर्यटन के लिए बेहद अहम है।

फेथ ने कहा कि अमेरिका ने अपनी एडवायजरी में यह भी कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र कभी फ्लाइट्स बंद की जा सकती हैं और लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसलिए फ़िलहाल कोई भी यात्रा करने से बचें। अमेरिका के इस कदम से अमेरिका सहित कई देशो के नागरिक भारत की यात्रा करने से पहले सोचेंगे।

फेथ ने कहा कि अगर अमेरिकी सरकार भारत के पक्ष में ट्रेवेल एडवाइजरी जारी करती है तो यह भारत में यात्रा को लेकर एक अच्छा माहौल पैदा करेगा। इससे कोरोना से प्रभावित पर्यटन उद्योग को बहुत राहत मिलेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital