एयर इंडिया फ्लाइट्स की बुकिंग 30 अप्रेल तक बंद, रेल मंत्रालय ने भी दिया स्पष्टीकरण

एयर इंडिया फ्लाइट्स की बुकिंग 30 अप्रेल तक बंद, रेल मंत्रालय ने भी दिया स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 30 अप्रेल तक स्थगित रखा है। लॉकडाउन के चलते एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स को 14 अप्रेल तक के लिए स्थगित रखा गया था।

लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ने की अटकलों के बीच एअर इंडिया ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले पर नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि इसे पहले गुरूवार को सिविल एविएशन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा था कि 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख के लिए विमान कंपनियों टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती हैं। वहीँ अब शुक्रवार को एअर इंडिया ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रहेगी।

दूसरी तरफ एयर इंडिया के पायलटो ने अपनी सैलरी में दस फीसदी कटौती किये जाने पर विरोध जताया है। एअर इंडिया के पाइलट यूनियन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी का यह फैसला ‘असमान’ है।

वहीँ एयर इंडिया के सीएमडी को लिखे पत्र में पाइलट यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस अपील का भी हवाल दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटी जाए। पत्र में कहा गया है कि ‘अलाउंस में यह कटौती असमान है और इसमें अस्वीकार करते हैं।’

गौरतलब है कि देशभर में लॉकडाउन के फैसले के बाद एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स को 14 अप्रेल तक के लिए स्थगित किया गया है। इसके बाद एयर इंडिया ने फैसला लिया कि वह अपने पायलटो के अलाउंस में दस फीसदी की कटौती करेगा।

14 अप्रेल के बाद के रिज़र्वेशन को लेकर रेल मंत्रालय ने कही ये बात:

वहीँ दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते सभी यात्री ट्रेनों के संचालन को भी स्थगित रखा गया है। रेलवे 14 अप्रेल के बाद ट्रेनों की बुकिंग स्वीकार कर रहा है या नहीं इसको लेकर रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है। मंत्रालय की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है, जो सही नहीं है।

रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि ‘यह साफ किया जाता है कि रिज़र्व ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 24 मार्च से 14 अप्रैल के अलावा नहीं रोकी गई है। चूंकि आप रिज़र्व टिकट के लिए 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं. इसलिए 15 अप्रैल और उसके बाद के लिए टिकट बुकिंग लॉकडाउन से बहुत पहले की खोल दिया गया था।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital