कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद को आगे आये किंग खान, किये ये बड़े एलान

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद को आगे आये किंग खान, किये ये बड़े एलान

मुंबई। कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने मदद का हाथ बढ़ाया है। शाहरुख़ खान ने अपनी सभी कंपनियों से मदद का एलान किया है।

शाहरुख खान ने सरकारी कोष में मदद के अलावा 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों के लिए भोजन व्यवस्था, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए राशन और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने का बड़ा एलान किया है।

शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन और एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन को पीड़ित परिवारों तक भोजन पहुंचाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। ये संस्थाएं प्रतिदिन 5500 लोगों के भोजन की व्यवस्था का मैनेजमेंट देखेंगी।

इसके अलावा गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए एक रसोई भी तैयार की जा रही है। इस रसोई में रोजाना 2000 लोगों के लिए ताजा खाने के पैकेटों को तैयार किया जाएगा और भोजन के वितरण की ज़िम्मेदारी मीर फाउंडेशन और एकसाथ-एक अर्थ फाउंडेशन देखेंगे। ये संस्थाएं उन घरों और अस्पतालों में खाना पहुंचाएंगी, जहाँ दैनिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं।

एक साथ-एक अर्थ फॉउंडेशन की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि ‘”हम सभी शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन की असीम उदारता और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। हम 5500 दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों को इन कठिन समय में एक महीने तक पर्याप्त राशन उपलब्ध कराएंगे।”

शाहरुख़ खान के एलान का महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर शाहरुख़ द्वारा मदद के एलान पर आभार। जताया

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital