उज्जैन: अनलॉक के बाद जिला कलेक्टर ने ली व्यापारी संगठनों की बैठक
उज्जैन (विशाल जैन)। बाजार अनलॉक होते ही भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए जिले के कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा उज्जैन के समस्त व्यापारिक संगठनों की एक बैठक बृहस्पति भवन में बुलाई गई। जिसमें कलेक्टर द्वारा व्यापारिक संगठनों से सुझाव मांगे गए साथ ही उन्हें कुछ समझाइश भी दी गई।
जिला कलेक्टर द्वारा दुकानदारों से भीड़ पर नियंत्रण रखने की अपील की गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने की भी सलाह दी।
बंबाखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं सभापति बंबाखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कलेक्टर सिंह की सलाह का समर्थन करते हुए वादा किया गया कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर ना आए एवं भीड़ पर नियंत्रण बना रहे, इसके लिए व्यवपारी वर्ग पूरी कोशिश करेगा तथा जिन व्यापारियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है वह शीघ्र अति शीघ्र टीकाकरण कराया जाएगा।