मतगणना के बाद खरीद-फरोख्त का संदेह, बघेल ने उत्तराखंड और चिदंबरम ने गोवा में डेरा डाला
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना होनी है लेकिन मतगणना से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपने संभावित विधायकों की निगरानी शुरू कर दी है। खासकर उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस ने चुनाव परिणाम आने के बाद तोड़फोड़ की संभावनाओं को ध्यान में रखकर सभी उम्मीदवारों को निदेश दिए हैं कि वे परिणाम आने तक संपर्क में बने रहें और जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही मतगणना स्थल छोड़ें।
उत्तराखंड में पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पिछले दो दिनों से उत्तरखंड में डेरा डाले हैं।
बुधवार को देहरादून पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हाईकमान ने मुझे यहां ज़िम्मेदारी दी हैं। यहां के नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार बनेगी। हाईकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की रणनीति यही रही है कि धन, बल, अपने एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोड़ने का काम पहले करते रहे हैं। वह स्थिति पैदा ना हो उसको हम लोग देखेंगे।
वहीँ गोवा में पिछले विधानसभा चुनाव में ज़्यादा सीटें हासिल करने के बावजूद भी सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस इस बार पहले से ज़्यादा सजग दिखाई दे रही है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मतगणना से एक दिन पहले पणजी पहुंच गए हैं। सूत्रों की माने तो चिदंबरम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि मतगणना के बाद सभी विजेता उम्मीदवारों को तुरंत पणजी बुला लिया जाए।
पी चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल गोवा में विधानसभा चुनाव की मतगणना है। इस दौरान आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिंदबरम पणजी पुहंचें। उन्होंने कहा, “हमें गोवा में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है।
वहीँ गोवा में मतगणना से पहले ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कल नतीज़ों का दिन हैं। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आ जाएगी। अगर एक दो सीट कम पड़ेगी तो हमें विश्वास है कि ऐसी स्थिति में जो निर्दलीय है, उनका सहयोग हमें मिलेगा।
पंजाब में मतगणना से पहले ही कांग्रेस ने कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक की तारीख का एलान कर दिया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम 5 बजे होगी। पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध हैं कि वे इसमें शामिल हों।