तिहाड़ जेल में बंद नताशा नरवाल को मिली ज़मानत, पिता की हो चुकी है कोरोना से मौत

नई दिल्ली। दिल्ली दंगो में आरोपी सोशल एक्टिविस्ट नताशा नरवाल को आज हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है। नताशा नरवाल के पिता महावीर नरवाल की कोरोना से मौत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम ज़मानत के लिए अर्ज़ी दायर की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नताशा को सशर्त ज़मानत दे दी है।
नताशा नरवाल को सिर्फ तीन सप्ताह के लिए 50 हजार के निजी मुचलके और सशर्त जमानत मिली है। इसके अलावा उन्हें अपना फोन नंबर और लोकेशन की जानकारी स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच तथा अर्बन स्टेट रोहतक हरियाणा के एसएचओ को देना होगा।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में आरोपी नताशा नरवाल की तरफ से दायर की गई जमानत याचिका में कहा कि रविवार शाम 6 बजे उसके पिता की देहांत कोविड से हो गया है। उसका भाई पिता का देखभाल कर रहा था लिहाजा उसे भी कोविड हो गया है। अब अंतिम संस्कार करने के लिए कोई नहीं है, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी नताशा नरवाल को सशर्त जमानत दे दी।
गौरतलब है कि नताशा नरवाल पिंजड़ा तोड़ संगठन से जुडी हैं उन्होंने नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ दिल्ली में चले आंदोलन में भाग लिया था। दिल्ली दंगो के बाद पुलिस ने उन्हें दंगा भड़काने की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था और उन पर UAPA लगाया गया था।