दिल्ली विधानसभा चुनाव: शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे, बीजेपी के दावे फेल

दिल्ली विधानसभा चुनाव: शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे, बीजेपी के दावे फेल

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को हुए विधानसभा चुनावो के लिए आज मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है।

रुझानों के मुताबिक बीजेपी का दिल्ली में सरकार बनाने का दावा फेल होते दिख रहा है। वहीँ कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी दिखाई नहीं दे रही है। खबर लिखे जाने तक आम आदमी पार्टी 57 सीटों पर बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है।

रुझान आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के अपने दावे को दोहराया है। तिवारी ने रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम निराश नहीं हैं शुरुआती रुझान हमारे पक्ष में नहीं है लेकिन जो एग्जिट पोल थे उससे तो अच्छे हैं।हम अपनी अनुमान से थोड़ा पीछे है लेकिन अभी भी हमें आशा है कि हम जीतेंगे।

वहीँ आप नेता संजय सिंह ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे।

वहीँ चुनावी रुझानों के मुताबिक बीजेपी, आप और कांग्रेस के कई दिग्गज अपनी अपनी विधानसभाओं में पीछे चल रहे हैं। गांधी नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली छावनी सीट से एनसीपी उम्मीदवार कमांडो सुरेंद्र, शाहदरा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, द्वारका सीट से कांग्रेस आदर्श शास्त्री, बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ, पटेल नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा तीर्थ, हरिनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा, रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता और संगम विहार सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूनम आजाद पीछे चल रहे हैं।

हालाँकि ये अभी शुरूआती रुझान हैं और तुझानो में तेजी से बदलाव हो रहा है। करीब 01 बजे तक दिल्ली विधानसभा की तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो जायेगी। तभी पता चल सकेगा कि कौन से दल के खाते में कितनी सीटें जा रही हैं। हालाँकि फिलहाल यह तय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने के करीब है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital