यूनिवर्सिटी वीडियो काण्ड में जांच के लिए 3 महिला अफसरों की टीम बनाई गई

यूनिवर्सिटी वीडियो काण्ड में जांच के लिए 3 महिला अफसरों की टीम बनाई गई

चंडीगढ़। मोहाली प्राइवेट यूनिवर्सिटी वीडियो कांड में पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इस टीम में 3 महिला अफसरों को शामिल किया गया है। यह टीम पूरे प्रकरण की जांच करेगी।

पुलिस के मुताबिक, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की देखरेख में एसआईटी का गठन किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि टीम मामले की पूरी जांच करेगी और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा इस मामले में जांच पूरी गति से चल रही है।

छात्रों का धरना खत्म, यूनिवर्सिटी 6 दिन के लिए बंद:

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के निजी वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कुछ छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की खबर सामने आई। इसके बाद छात्र छात्राओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की। छात्रों का यह प्रदर्शन रविवार देर रात तक जारी रहा।

प्रशासन के समझाने के बाद छात्रों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है और यूनिवर्सिटी को 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्रों से बात करने के बाद DIG जीएस भुल्लर ने कहा कि हम बच्चों को बता रहें कि प्रशासन और पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है और अगर उन्हें संदेह है तो वो हमसे पूछ सकते हैं। हमारी ड्यूटी है कि हम बच्चों को सारी बात बताएं। उनसे हमारी पारदर्शी रूप से बात हुई है।

इस बीच वीडियो वायरल होने की खबर के बाद कैंपस में रह रहे कुछ छात्र छात्राओं ने अपने घर वापस जाने का फैसला किया और बड़ी तादाद में छात्र छात्राओं को कैंपस से जाते देखा गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital