CAA: प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर सहित 300 बड़े कलाकारो का पत्र

CAA: प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर सहित 300 बड़े कलाकारो का पत्र

नई दिल्ली। CAA और NRC के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनो के बीच प्रदर्शन में भाग ले रहे छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के 300 बड़े कलाकारों ने पत्र लिखा है। छात्रों का समर्थन करने वाले कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह, नंदिता दास, मीरा नायर, जावेद जाफरी, रत्ना  शाह पाठक, लिलेट दुबे, समाजशास्त्री आशीष नंदी, कार्यकर्ता सोहेल हाशमी और शबनम हाशमी शामिल हैं।

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में भाग ले रहे लोगों के समर्थन में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हम उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं जो सिटिजेनशिप एमेंडमेंट एक्ट और नेशनल रजिस्टर कार्ड का विरोध कर रहे हैं। हम उन छात्रों को सेल्यूट करते हैं जो एकमत होकर एक ऐसे कॉन्सटिट्यूशनल राइट्स का विरोध कर रहे हैं।

पत्र में कहा गया है हम इस बात से अवगत हैं कि हम हमेशा उस वादे पर खरे नहीं उतरे हैं, और हममें से कई लोग अक्सर अन्याय को लेकर चुप रहते हैं। वक्त का तकाज़ा है कि हम सब अपने सिद्धांत के लिए खड़े हों।

इंडियन कल्चरल फोरम’ में 13 जनवरी को प्रकाशित हुए बयान में इन हस्तियों ने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी देश और समाज को तोड़ सकता है। कई बार ऐसा होता है कि हम इस बात से पूरी तरह से आवगत रहते हैं कि कभी भी सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए जाते मगर इसके बावजूद भी हम अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाते, यहां पर जरूरी है कि हम अपने हक के लिए आवाज उठाएं।

पत्र में कहा गया है कि हमारा काम लोगों के जीवन और उनकी उम्मीदों को प्रभावित करता है। हम लोगों को सपने साकार करने की हिम्मत देते हैं। मगर जब देश में ऐसे हालात बने हों तो कैसे कोई सपने पूरे करने के बारे में सोच सकता है। अब ये हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि हम और अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार का पूरा विरोध करें।

गौरतलब है कि देश के नामी कलाकारों का यह पत्र उस समय आया है, जब नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन देशभर में चल रहे हैं। दिल्ली के शाहीन बाग़ में एक महीने से अधिक समय से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। वहीँ शाहीन बाग़ की तर्ज पर देश के कई शहरों में महलाएं धरने पर बैठ गई हैं।

हालाँकि सरकार की तरफ से लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं जिनमे कहा जा रहा है कि सरकार नागरिकता कानून के मुद्दे पर अपने कदम पीछे नहीं खींचेगी। इसके बावजूद विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है और नागरिकता कानून के खिलाफ कई शहरो में विरोध जोर पकड़ रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital